AC ke saath pankha chalaaye ya nahin?

कमरे में एसी की कूलिंग कैसे बढ़ाएं?

OTHERS

cp

5/29/20241 मिनट पढ़ें

कमरे में एसी की कूलिंग कैसे बढ़ाएं?

Table of content:

  • AC के साथ पंखा चलाये या नहीं?

  • कमरे में एसी की कूलिंग कैसे बढ़ाएं?

  • मेरा एसी मेरे कमरे को ठंडा क्यों नहीं करता है?

यदि आपका रूम टॉप फ्लोर पर है और दिनभर की गर्मी से आपके घर की छत का टेम्परेचर बहुत ज्यादा हो जाता है और इसके बाद आपका AC रातभर चलने के बाद भी रूम को ठंडा नहीं कर पा रहा है, क्योकि आपका AC तो ठंडी हवा दे रहा है लेकिन आपकी छत पर लगा पंखा ऊपर से गर्म हवा दे रहा होता है, तो ऐसे में आपको अपने रूम को ठंडा करने के लिए कुछ उपाय कर सकते है जो की निचे दिए हुए है

सबसे पहले आपको गर्मियों के दिनों में अपने घर के छत के पंखे का उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योकि छत का पंखा छत के सम्पर्क में रहने से यह आपको गर्म हवा देता रहेगा, इसकी जगह आप टेबल फेन या वाल फेन ( दिवार पर लगने वाले पंखे) का उपयोग करना चाहिए

यदि आपको छत के पंखे को ही उपयोग करना है, तो फिर आपको अपने घर में पीओपी फॉल सीलिंग (false ceiling) का उपयोग करना चाहिए क्योकि इससे छत और आपके पंखे के बीच में एक बेरियर बन जाता है और छत की गर्मी का प्रभाव कमरे पर नहीं होता है

इसके अलावा आप छत को ठंडा रखने के लिए छत पर कपडे शेड( तिरपाल) लगा सकते है, इससे आपकी छत सूर्य से सीधे संपर्क नहीं होने से गरम नहीं होगी

आप अपनी छत पर सफ़ेद रंग का पेंट भी कर सकते है इससे आपकी छत का टेम्परेचर 3 से 10 डिग्री तक कम हो जाता है ज्यादा जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को पड़े https://qamkibat.com/ghar-ki-chhat-ko-thanda-kaise-rakhe

इसके अलावा आप अपनी छत पर गार्डन बनाकर भी छत के टेम्परेचर को कम कर सकते है

Related Stories

We have made quality our habit. It’s not something that we just strive for – we live by this principle every day.