Sukanya Samriddhi Yojana 2024
Sukanya Samriddhi Yojana 2024 (सुकन्या समृद्धि योजना)
YOJANA
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Account 2024 ) (SSY Scheme)
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) भारत सरकार की योजना है इसका मुख्य उद्देश्य बेटियों के भविष्य को सुरक्षित बनाना है। इस योजना को हमारे प्रधानमंत्री जी ने 22 जनवरी 2015 को शुरू किया था और इसका उद्देश्य बेटियों की शिक्षा एवं विवाह के लिए धन का संचय करना है। भारत सरकार के द्वारा इस योजना का संचालन किया जाता है। इस योजना अंतर्गत आप कम से कम ढाई सौ रुपए जमा करके बैंक में अकाउंट खुलवा सकते हैं परन्तु बेटी के नाम पर बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए बिटिया की उम्र 10 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस योजना के अंतर्गत एक ही परिवार में दो बेटियों तक के सुकन्या समृद्धि योजना के लिये बैंक खाते खुलवाये जा सकते है। सुकन्या समृद्धि योजना का बैंक खाता आप किस प्रकार खुलवा सकते हैं इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दी जा रही है।
इस योजना के अंतर्गत माता-पिता के द्वारा अपने बिटिया के 10 वर्ष की आयु पूरी होने से पहले SSY बचत खाता खुलवाया जाता है। अभिभावक SSY बचत खाते को बैंक या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से खुलवा सकते है। सुकन्या समृद्धि खाते में बिटिया के माता-पिता प्रति वर्ष 250 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक जमा करा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खोले गए सुकन्या समृद्धि बचत खाते में जमा राशि पर 8.2% दर से चक्रवृद्धि ब्याज दिया जाता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए योग्यता
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बैंक में अकाउंट खोलने के समय बालिका की आयु 10 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस योजना के अंतर्गत बालिका के एक से ज्यादा SSY अकाउंट नहीं खोले जा सकते।
एक परिवार में केवल दो ही बालिकाएं के इस योजना के अंतर्गत SSY अकाउंट खोले जा सकते है।
सुकन्या समृद्धि योजना में समय अवधि
सुकन्या समृद्धि योजना की समय अवधि बेटी की उम्र 18 या 21 वर्ष पूर्ण होने या फिर उस बेटी की के शादी हो जाए तो उसी समय तक इस योजना की अवधि रहती है। इसमें आपको लगातार 15 वर्ष पैसा जमा करना होता है इसमें आपको मैच्योरिटी तक इसका ब्याज मिलता रहता है।
सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत माता-पिता अपने बिटिया के अच्छे भविष्य के लिए SSY बचत खाता खोल सकते हैं।
SSY योजना के तहत बिटिया के माता-पिता 10 वर्ष की आयु तक बचत खाता खोल सकते हैं।
इस खाते में प्रति वर्ष न्यूनतम 250 रुपए से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।
सुकन्या योजना के बचत खाते में 15 साल तक निवेश करना अनिवार्य है और इसके बाद आपको मैच्योरिटी तक इसका ब्याज मिलता रहता है।
यदि माता पिता अपनी बेटी की उच्च शिक्षा के लिए इस खाते में रुपए निकालना चाहते हैं तो बिटिया की आयु 18 वर्ष होने के बाद जमा राशि का 50% तक निकाल सकते हैं।
सुकन्या योजना में खाता खुलवाने के बाद यदि आपके द्वारा राशि जमा नहीं की जाती है तो खाते पर प्रतिवर्ष ₹50 की पेनल्टी लगाया जाता है।
इस योजना के अंतर्गत 8.2% की दर से ब्याज दिया जाता है।
इस योजना में खाता खुलवाने पर आपको इनकम टैक्स में टैक्स में भी छूट दी जाती है।
सुकन्या योजना में एक परिवार की दो बेटियों का खाता खुलवाया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए जरुरी दस्तावेज (SSY Scheme Required Documents)
जन्म प्रमाण
आधार कार्ड
पैन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
अन्य मांगे गए जरुरी दस्तावेज।
SSY अकाउंट के लिए बैंकों की लिस्ट
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत इन बैंकों के नजदीकी शाखा में जाकर आप अपनी बेटी के लिए बचत खाता खोल सकते हैं।
ऐक्सिस बैंक
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यूको बैंक
आईडीबीआई बैंक
भारतीय स्टेट बैंक
पंजाब नेशनल बैंक
बैंक ऑफ बड़ौदा
पंजाब एंड सिंध बैंक
बैंक ऑफ इंडिया
आईसीआईसीआई बैंक
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
केनरा बैंक
SSY खाता में जमा धनराशि कब निकाल सकते हैं
जब बिटिया की आयु 18 वर्ष पूरी हो जाती है तो आप उसकी उच्च शिक्षा हेतु खाते में से 50% राशी निकाल सकते हैं।
1 साल में केवल एक बार और अधिकतम 5 साल तक किस्त के रूप में धनराशि को निकला जा सकता है।
सुकन्या योजना के तहत खोले गए सुकन्या समृद्धि योजना खाते में 15 वर्षों तक निवेश करना अनिवार्य है।
SSY खाते को कब बंद किया जा सकता है
निचे बतायी गयी परिस्थितियों में सुकन्या खाता को 18 वर्ष की आयु पूरी होने से पहले बंद करा सकते है और खाते में जमा राशि को निकाल सकते हैं।
बिटिया की शादी होने पर: बिटिया की 18 वर्ष की आयु पूरी हो जाने के बाद यदि उसकी शादी के खर्च रूपए की जरुरत है तो परिपक्वता समय से पहले रूपए निकाल सकते हैं।
खाताधारक की मृत्यु होने पर: यदि खाताधारक किसी कारण से मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में बालिका के माता पिता सुकन्या योजना खाते में जमा रूपए को निकाल सकते हैं।
आर्थिक रूप से असमर्थ होने पर: यदि अभिभावक बिटिया के खाते को जारी रखने में असमर्थ हैं तो इस स्थिति में परिपक्वता समय से पहले सुकन्या समृद्धि खाते को बंद किया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए खाता कैसे खोलें?
इस योजना में खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको को अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस जाना होगा।
और इस योजना से संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म को लेकर ध्यान पूर्वक भरना है।
साथ में सभी जरुरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना है।
अब आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर आवेदन फॉर्म को जमा कर देना है।
इस फॉर्म के साथ आपको खाता खुलवाने के लिए 250 रुपए या इससे अधिक धनराशि जमा करनी है।
इस प्रकार से आप सुकन्या समृद्धि योजना के लिए अप्लाई कर सकते है।


Related Stories
We have made quality our habit. It’s not something that we just strive for – we live by this principle every day.