SBI e-Mudra Loan-2024

SBI e-Mudra Loan-2024

YOJANA

3/12/20241 min read

एसबीआई ई-मुद्रा लोन (SBI e-Mudra Loan)

एसबीआई की ई-मुद्रा लोन योजना एक सरकारी ऋण योजना है जिसका उद्देश्य छोटे व्यापारों और उद्यमियों को वित्तीय स्वतंत्रता की सहायता प्रदान करना है। यह ऋण योजना का प्रबंधन एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) द्वारा किया जाता है।

SBI ई-मुद्रा ऋण 2024 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) बैंक एक भारतीय सार्वजनिक सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक है। एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है, और अपने ग्राहकों को उनकी जरुरत के हिसाब से ऋण भी उपलब्ध करवाती है। SBI e-Mudra Loan योजना का शुभारम्ब प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत किया गया था, जो ग्राहकों को उनके व्यवसाय की शुरुआत करने या व्यवसाय के विस्तार हेतु प्रदान किया जाता है।

SBI e-Mudra Loan के तहत जो ग्राहक अपने व्यापार के विस्तार के लिए ऋण लेना चाहते हैं, वे आसानी से ई-मुद्रा ऋण प्राप्त कर सकते हैं और इसके अलावा यदि आप एक व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण लेना चाहते हैं, तो आप SBI ई-मुद्रा ऋण के अंतर्नगत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको इस योजना के बारे में विस्तार से बताएँगे – 

SBI e-Mudra Loan योजना के तहत मिलने वाले लोन

SBI ई-मुद्रा ऋण के तहत आवेदकों को तीन तरह के लोन दिए जाते है जो की निम्न प्रकार है – 

  • शिशु ऋण योजना – यह लोन उन लोगो को दिया जाता है जिन्होंने अपना नया व्यवसाय शुरू किया है। इस लोन की श्रेणी में कम से कम 10 हजार और अधिकतम 50 हजार का लोन दिया जाता है और इस लोन अवधि अधिकतम 1 साल तक हो सकती है। 

  • किशोर ऋण योजना – यदि आपके पास खुद का व्यवसाय है और आप उसे आगे बढ़ाना चाहता है तो आप इस लोन योजना का लाभ ले सकते है। इसमें लोन की राशी 50,000 से 5 लाख तक हो सकती है तथा इसमें आपके ऋण की अवधि अधिकतम 3 वर्ष तक हो सकती है। 

  • तरुण ऋण योजना – यह लोन उन लोगो को दिया जाता है जिन्होंने अपना खुद का व्यवसाय को काफी बड़ा बना लिया हो और इसे आगे और बढ़ाना चाहते है तथा इसमें आपके ऋण की अवधि अधिकतम 5 वर्ष तक हो सकती है।

SBI ई-मुद्रा योजना का लाभ कोन ले सकता है?

  • छोटे व्यापरी व प्रोडक्ट के निर्माता

  • मेडिकल स्टोर, बेकरी , ब्यूटी सैलून, इत्यादि दुकान चलाने वाले लोग

  • फल, सब्जी और दूध आदि के विक्रेता

  • छोटे दुकानदार व कारीगर

  • किसी अन्य प्रकार का बिज़नेस करने वाले लोग

इसके अलावा और भी इससे मिलते जुलते अन्य कार्य करने वाले लोग भी इसका लाभ ले सकते है ।

SBI e-Mudra Loan के लिए पात्रता

1. जो भी व्यक्ति अपने व्यवसाय की शुरुआत करना चाहते हैं वह इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
2. इसके लिए आवेदक का एसबीआई बैंक में बचत या चालू खाता होना जरूरी है।
3. यह लोन केवल गैर-कृषि व्यवसायों के लिए ही दिया जाता है।
4. SBI
ई-मुद्रा लोन के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
5. आवेदनकर्ता नाम किसी भी बैंक की डिफॉल्टर लिस्ट में नहीं होना चाहिए।
6. आवेदनकर्ता के पास उसके बिजनेस के डॉक्यूमेंट्स भी होने चाहिए।

एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

1. आधार कार्ड
2. उद्योग आधार नंबर और GST नंबर
3. बिजनेस संबंधी दस्तावेज
4. बैंक खाता विवरण

5. व्यापारिक पंजीकरण के प्रमाण पत्र (दुकान व व्यापारिक संस्थान का)

6. आवेदक की सम्पति और कंपनी या उद्योग की स्वामित्व आदि का विवरण

7. पेन कार्ड

8. आय-व्यय ब्यौरा

SBI ई-मुद्रा ऋण योजना में आवेदन कैसे करें?

SBI ई-मुद्रा ऋण योजना के लिए आप दो तरीकेआवेदन कर सकते है, ऑनलाइन और ऑफलाइन। ऑफलाइन आवेदन करने के लिये आवेदक को भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में जाकर इस योजना से जुड़ा फॉर्म भरना होता होगा और साथ में यह जरुरी दस्तावेज लगाने होंगे। इसके बाद आपके सभी दस्तावेजों की जांच SBI बैंक द्वारा की जाएगी और सभी दस्तावेजो के सही पाए जाने पर आवेदक को SBI ई-मुद्रा ऋण योजना का लाभ दिया जायेगा।

1.  सबसे पहले आपको एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट (https://emudra.bank.sbi/ ) पर जाना है।
2. इसके बाद आपको e-Mudra के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3. अब आपको दिए गए निर्देशों को पढ़कर OK पर क्लिक करना है।
4. और अपने मोबाइल नंबर व कैप्चा कोड की दर्ज करके अगले स्टेप पर जाना है।
5. इसके बाद आपको बैंक खाता नंबर और लोन राशि भरके Proceed के आप्शन पर क्लिक करना है।
6. इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करके आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है।
7. इसके बाद आपको आधार नंबर दर्ज करके एसबीआई ई-मुद्रा ऋण की शर्तों को स्वीकार करके मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी से वेरीफाई करना है।
8. अंत में आपको एसबीआई ई-मुद्रा ऋण स्वीकृति का संदेश मिलेगा और लोन की राशी बैंक द्वारा आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो शेयर करे

Related Stories

We have made quality our habit. It’s not something that we just strive for – we live by this principle every day.