RTE Online Application 2024

देश के सभी राज्यो में राईट टू ऐजुकेशन के लिए आवेदन शुरु

OTHERS

cp

4/23/20241 मिनट पढ़ें

देश के सभी राज्यो में राईट टू ऐजुकेशन के लिए आवेदन शुरु, RTE Online Application 2024

भारत सरकार द्वारा संचालित "राईट टू एजुकेशन" योजना एक शिक्षा योजना है और इसका मुख्य उद्देश्य सभी बच्चों को उचित एवं निःशुल्क शिक्षा प्रदान करना है। यह योजना उन बच्चों को ध्यान में रखकर बनायीं गयी है जो की किसी भी कारण से स्कूल जाने में असमर्थ हैं, जैसे की वित्तीय बाधाएं, सामाजिक परिस्थितियाँ, या इसके कोई अन्य कारण भी हो सकते है। इसका मुख्य लक्ष्य सामाजिक और आर्थिक समानता प्राप्त करना है। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के शिक्षा संस्थानों की स्थापना करती है और उन्हें समय-समय पर सहायता भी प्रदान करती है ताकि वे मुफ्त में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकें। इसके अतिरिक्त, यह योजना विकलांग बच्चों को विशेष शिक्षा के द्वारा समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में सहायता प्रदान करती है।

"राईट टू एजुकेशन" योजना विभिन्न अन्य क्षेत्रों में भी काम करती है, जैसे लड़कियों की शिक्षा और उनका सामाजिक सम्मान बढ़ावा देना आदि। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से समाज में समानता का स्तर प्राप्त करना है। इसके अंतर्गत बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 , राज्य में 1 अप्रैल 2010 से लागू हुआ , जिसमें की गैर सरकारी (प्राइवेट) विद्यालयों को अपनी एन्ट्री लेवल कक्षा की 25 प्रतिशत सीटों पर ”दुर्बलवर्ग” एवं ”असुविधाग्रस्त समूह” के बच्चो को प्रवेश देकर कक्षा 8 तक फ्री में शिक्षा उपलब्ध करवाना है। और इसके लिए गैर सरकारी विद्यालयों को बच्चों की फीस का प्रबंध सरकार के द्वारा किया जाता है। 

RTE राईट टू एजुकेशन के लाभ

इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के बच्चों को फ्री शिक्षा दी जायेगी ताकि समाज में सभी का एकसाथ शैक्षणिक विकास सुनिश्चित हो सकें।

RTE योजना के अंतर्गत बच्चों के लिए 25% सीटें आरक्षित ऱखी जाती है ताकि सामाजिक भेदभाव कम हो सके और हरेक विद्यार्थी को एक सामान शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल सके।

और इसके अंतर्गत जो छात्र समाज में वंचित स्थिति में हैं, जैसे विकलांग, गरीबी आदि से पीड़ित हैं, उन्हें विशेष प्राथमिकता दी जाती है।

RTE के लिए आवेदन कोन कर सकता है Eligibility For RTE Online Application 2024-25?

राईट टू ऐजुकेशन के लिए कुछ योग्यताओं की पूर्ति करते हुए इस योजना मे आवेदन करना होगा जो कि निम्न प्रकार हैं –

  • आवेदक बच्चे का जन्म भारत मे हुआ होना चाहिए।

  • और उस बच्चे व उसका परिवार, आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग से होना चाहिए।

  • आवेदक के परिवार की सालाना आय ₹ 2.5 लाख रुप से कम होनी चाहिए।

  • आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य व सरकारी नौकरी मे नहीं होना चाहिए।

  • इसके साथ ही परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए।

  • आवेदक के परिवार का स्थायी पता जिस जिले या क्षेत्र में है, वहां का उसके पास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।

  • इसके आलावा अनुसूचित जाति (Scheduled Caste), अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe) , अनाथ (Orphan) उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं ।

  • जिनके माता – पिता HIV / Cancer से पीड़ित हैं या विधवाओं के बच्चे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • इसके अतिरिक्त वे सभी उम्मीदवार जिनका नाम BPL LIST में है, वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

राईट टू ऐजुकेशन योजना 2024 – आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज

  • जन्म प्रमाण पत्र

  • आधार कार्ड

  • आय प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र

  • निवास प्रमाण पत्र

  • बीपीएल कार्ड

RTE के लिएऑनलाइन आवेदन कैसे करे Online Process of RTE Online Application 2024

  • इसके लिए आपको सबसे पहले आपको अपने राज्य के RTE वेबसाइट पर आना होगा।

  • इसके बाद आपको RTE के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को अपलोड करना है।

  • इसके बाद अपने आवेदन को सबमिट कर दे और आपको एक आवेदन की एक रसीद मिलेगी इसे आप संभाल के रखे।

RTE के लिएऑफलाइन आवेदन कैसे करे

इसके लिए आपको सबसे पहले आपको अपने राज्य के RTE वेबसाइट पर आना है और वहा पर RTE के फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट ले लेना होगा इसके बाद आप इस फॉर्म को भरकर के संबंधित डाक्यूमेंट्स को साथ में अटेच करके जमा करा सकते है।

चयन की प्रक्रिया:-

इसके अंतर्गत गैर सरकारी स्कूलों में निःशुल्क आवेदन का चयन लॉटरी द्वारा किया जाता है। लॉटरी द्वारा प्रवेश के लिए बालकों का वरीयता क्रम जारी किया जाता है। इसके बाद अभिभावकों आवंटित विद्यालय में उपस्थित होकर एडमिशन हेतु रिपोर्टिंग करनी होती है।

Related Stories

We have made quality our habit. It’s not something that we just strive for – we live by this principle every day.