Passport Online Apply
अब घर बैठे बनवा सकते हैं पासपोर्ट
DOCUMENTS
Passport Apply Online
मोबाइल से घर बैठे पासपोर्ट कैसे बनाएं
यदि आप विदेश जाने के लिए प्लानिंग कर रहे है तो आपके पास पासपोर्ट का होना बहुत जरूरी है। इअसके आलावा बहुत से देशो में जाने के लिए पासपोर्ट के साथ वीजा का हना भी बहुत जरुरी है। जब आप पासपोर्ट बनवा लेगे उसके बाद ही आप वीजा के लिए आवेदन कर सकते है। पासपोर्ट आपकी नागरिकता से सम्बंधित दस्तावेज होता है। अगर आपने अभी तक पासपोर्ट नहीं बनवाया है तो आप अब आराम से घर बैठे ही अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं। पासपोर्ट अधिनियम 1967 के तहत, भारत सरकार पहचान के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के पासपोर्ट या यात्रा संबंधी दस्तावेज जारी कर सकता है, जैसे की साधारण पासपोर्ट, राजनयिक पासपोर्ट, सरकारी पासपोर्ट, आपातकालीन प्रमाण पत्र और पहचान प्रमाण पत्र।
किसी भी उद्धेश्य से जैसे की शिक्षा, तीर्थयात्रा, पर्यटन, व्यवसाय, चिकित्सा उपचार और अपने परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए विदेश यात्रा करने वाले लोगों के लिए पासपोर्ट एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। पिछले कुछ वर्षों में बढ़ती अर्थव्यवस्था और वैश्वीकरण के कारण पासपोर्ट संबंधित सेवाओं की मांग बढ़ती जा रही है। और सेवाओं की इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, विदेश मंत्रालय ने मई 2010 में पासपोर्ट सेवा परियोजना की सुरुआत की थी।
पासपोर्ट बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
एड्रेस प्रूफ का प्रमाण पत्र:- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली बिल, रेंट एग्रीमेंट, टेलीफोन बिल, पानी बिल, गैस कनेक्शन बिल या अपने अकाउंट की पासबुक
जन्म तिथि का प्रमाण पत्र:- या 10th की मार्कशीट या बर्थ सर्टिफिकेट
फोटो आईडी प्रूफ:- पैन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि
पासपोर्ट साइज फोटो:- सफेद बैकग्राउंड में पासपोर्ट साइज फोटो
पासपोर्ट बनने में कितना समय लगता है?
आमतौर पर पासपोर्ट बनाने में 30 से 45 दिन का समय लगता है। यदि आप तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं. तो इसके लिए कम से कम 7 से 14 दिन का समय लगता है। सामान्य पासपोर्ट की फीस ₹1500 से ₹2000 तक होती है। और तत्काल पासपोर्ट के लिए आपको 3500 रुपये तक की फीस लगती है।
Passport Apply Online आप mPassport Seva ऐप द्वारा पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया।
पासपोर्ट के लिए व्यक्तिगत रूप से आवेदन करें
1. आपको पासपोर्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए फॉर्म को डाउनलोड करना है।
2. इसको फॉर्म को आप जिला पासपोर्ट सेल से 10 रुपये का शुल्क देकर भी खरीद सकते हैं।
3. इसके बाद आपइस फॉर्म को सही से भरकर मांगे गए सभी दस्तावेजों फोटोकॉपी के साथ जिला पासपोर्ट कार्यालय में जमा कर दें।
4. इसके बाद जिला पासपोर्ट सेल के काउंटर अधिकारी आपके आवेदन पत्र, फोटो और दस्तावेजों की जांच करेंगे। और आपके आवेदन पत्र के सही पाए जाने के बाद आपको इसकी फीस डिमांड ड्राफ्ट के जरिए जमा करानी है।
5. और जब आप डीडी के जरिए फीस भरते है तो उस पैर एक फाइल नंबर लिखकर दिया जायेगा। और आप इस फाइल नंबर के द्वारा अपनी फाइल की स्थिति की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
पासपोर्ट ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई?
सबसे पहले आपको Passport Seva की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रेजिस्ट्रेशन करना है।
इसके बाद Apply for Fresh Passport या Re-issue of Passport पर क्लिक करना हैं ।
इसके बाद एक फॉर्म आपके सामने आएगा इसे ध्यानपूर्वक भरके सबमिट पर क्लिक करना है।
अब आपको होम पेज पर उपलब्ध View Saved/Submitted Applications पर क्लिक करना हैं।
इसके बाद आपको Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करना हैं।
अब आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र का अप्लाइंटमेंट का समय बुक करना हैं।
और पेमेंट के आप्शन पर क्लिक करके पेमेंट करना हैं।
अब आपको Application Receipt को डाउनलोड कर लेना हैं।
इसके बाद आपको अपॉइंटमेंट के समय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र में उपस्थित होना है और आपके पास सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स को साथ लेकर जाना है।
mPassport Seva ऐप से कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले आपके फोन में mPassport Seva ऐप को डाउनलोड करना है।
इसके बाद New User Registration पर क्लिक करना हैं।
अब आपको घर के नदजीक के पासपोर्ट कार्यालय को चुनना है ।
अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा इसमें आप अपनी डिटेल्स जैसे की नाम, जन्म तिथि, व अन्य जानकारी दर्ज करना है।
और इसमें एक पासवर्ड बनाना है।
इसके बाद कैप्चा भरकर सबमिट पर क्लिक करना है।
और आपको अपनी ई-मेल आईडी को वेरीफाई करना है ।
अब आपको इस एप से लॉगआउट होकर दोबारा लॉग-इन करना है।
और Apply For Fresh Passport पर क्लिक करना हैं।
इसके बाद आपको सारी डिटेल्स दर्ज करनी है और पासपोर्ट की फीस भी जमा करनी है ।
इसके बाद आपको अपॉइंटमेंट का समय चुनना है।
इसके बाद आपको अपॉइंटमेंट के समय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र में उपस्थित होकर अपने डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करवाना है।
Related Stories
We have made quality our habit. It’s not something that we just strive for – we live by this principle every day.