पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करे?
DOCUMENTSTOP STORY
पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करे?(pan ko aadhar se kaise link kare)
पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं का पता कैसे करें?
Aadhaar-PAN Link Status चेक करने के लिए आपको निम्लिखित स्टेप का पालन करना होगा –
सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट – https://www.incometax.gov.in/ पर जाना है।
इसके बाद आपको “Quick Links” वाले सेक्शन जाना है।
अब आपको “Link Aadhaar Status” वाले आप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलगा इस पर आपको पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करके “View Link Aadhaar Status” पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं से संबंधित जानकारी आ जाएगी।
PAN Aadhaar Link, SMS Number के द्वारा कैसे चेक कर सकते है ?
सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 नंबर पर एसएमएस भेजना है।
और इस एसएमएस का हमारे द्वारा बताये गए फॉर्मेट के अनुसार आप 567678 या 56161 पर भेज दें। UIDPAN<स्पेस><12 नंबरों का आधार कार्ड><स्पेस><10 digit PAN>
इसके बाद आपको आधार लिंक की जानकारी आपके मोबाइल पर मिल जाएगी।
पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करे?(pan ko aadhar se kaise link kare)
सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट – https://www.incometax.gov.in पर जाना है।
इसके बाद आपको “Quick Links” वाले सेक्शन में जाकर “Link Aadhaar” वाले आप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अपना पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करके , “Validate” के आप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको उस पेज पर पेमेंट के आप्शन Pay E-Pay Tax पर क्लिक करना है।
इसके बाद E – Pay Tax नाम से पेज खुलेगा, उसमें आपको PAN/Tan तथा Confirm PAN/Tan नंबर और मोबाइल नंबर डालकर “Continue” पर क्लिक करना है।
अब आपको मोबाइल पर आये ओटीपी वेरिफिकेशन करके ” Continue” पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको असेसमेंट ईयर (AY) 2024-25 “as other Receipts (500) “Continue” पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको “Others” के अंतर्गत 1000 रु. की राशि का भुगतान करना है। (जिस किसी ने भी अपना पैन और आधार कार्ड 30 जून, 2022 से पहले लिंक नहीं किया है , उन्हें 1,000 रु. की पेनल्टी जमा करनी होगी )
इसके बाद आपका पेमेंट इनकम टैक्स द्वारा सात दिनों में अप्रूव हो जाएगा।
और एक हफ्ते के बाद आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट को फिर से ओपन करके “आधार लिंक करें” पर क्लिक करना है ।
अब आपको पैन कार्ड तथा आधार कार्ड का नंबर दर्ज करके “Validiate” पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके आधार कार्ड से संबंधित जानकारी आपके सामने आ जाएगी।आप उसे ठीक से चेक करके “I have to Validate to My Aadhar Datails” पर क्लिक करने के बाद आपका आधार पैन लिंक हो जाएगा।
आपको हरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अन्य लोगो तक भी शेयर जरुर करे।

