Pan card kaise banaye online
DOCUMENTS
पैन कार्ड (Pan Card) कैसे बनाएं
(Pan Card) यानी की पर्मानेंट अकाउंट नंबर यह एक आईडेंटिटी कार्ड है। यह कार्ड आपकी आय से सम्बंधित एक जरूरी दस्तावेज है और इसका उपयोग आप इनकम टैक्स रिटर्न करने में, घर या कार खरीदने में, बैंक अकाउंट खोलने में, या फिर व्यापार से सम्बंधित लेनदेन करने में और इसके अलावा और भी दूसरे कार्यों में कर सकते है। आयकर विभाग द्वारा पैन कार्ड को जारी किया जाता है। और कंपनी या व्यक्ति को यह 10-अंक का एक यूनिक अकाउंट नंबर जारी करता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की कि आप पैन कार्ड को बनवाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किस प्रकार कर सकते हैं?
पैन कार्ड के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
पहचान प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
जन्मतिथि का प्रमाण पत्र
कंपनियों या फर्म के मामले में पंजीकृत प्रमाण पत्र
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
आपको यहाँ पर NSDL (Protean) पोर्टल के माध्यम से पैन कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बता रहे है।
सबसे पहले आपको एनएसडीएल की ऑफिसियल वेबसाइट (https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html) पर जाना है।
इसके बाद आपको एप्लीकेशन टाइप में इंडियन सिटीजन को सलेक्ट करना है।
इसके बाद आपको अपनी कैटेगरी इंडिविजुअल या कंपनी का चुनाव करना है।
इसके बाद पैन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को दर्ज करके फॉर्म को सबमिट करना है।
अब आपको “Continue with the PAN Application Form” को क्लिक करके, डिजिटल ई-केवाईसी को करना है।
अब आपको फिजिकल पैन कार्ड की जरूरत है या नहीं वाले आप्शन को चुनना है।
इसके बाद आपको आधार नंबर को दर्ज करके और फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे की अपना एरिया कोड, एओ टाइप और अन्य विवरण को दर्ज करना है।
इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने है।
इसके बाद आपको e-KYC के ऑप्शन क्लिक करके ओटीपी से वेरिफाई करना है और Proceed to continue पर क्लिक करना है ।
अब आपको पेमेंट सेक्शन पर आकर नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और UPI के माध्यम से पेन कार्ड की फीस को जमा करना है।
इसके बाद आपको आधार ऑथेंटिकेशन के लिए declaration पर क्लिक करना है।
इसके बाद “Continue with e-KYC” पर क्लिक करके मोबाइल नंबर पर आये हुए ओटीपी दर्ज करके फॉर्म को सबमिट करना है ।
अब आपका आवेदन पूर्ण हो चूका होगा और 15 दिनों बाद पैनकार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा।
पैन कार्ड को ऑफलाइन कैसे बनाएं?
सबसे पहले आपको निचे बताई गयी वेबसाइट से पेन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म (49A) को डाउनलोड करके प्रिंट ले लेना है। https://www.proteantinpan.com/downloads/pan/download/Form_49A.PDF
इसके बाद फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को दर्ज करके दो पासपोर्ट साइज फोटो लगाने है।
इसके बाद आपको इसके फीस का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से ‘एनएसडीएल – पैन’ के पक्ष में मुंबई/यूटीआईआईटीएसएल पर करना है ।
और इस फॉर्म के साथ प्रमाण पत्रों की स्वं के द्वारा सत्यापित फोटोकॉपी लगानी है।
और इस आवेदन पत्र को ‘APPLICATION FOR PAN-N-Acknowledgement Number’ लिखकर आवेदन पत्र को निचे दिए गये पते पर भेजना है।
Income Tax PAN Services Unit,
NSDL e-Governance Infrastructure Limited,
5th floor, Mantri Sterling, Plot No. 341,
Survey No. 997/8, Model Colony,
Near Deep Bungalow Chowk, Pune – 411016
यदि आप यूटीआईआईटीएसएल के द्वारा आवेदन कर रहे हैं तो आप अपने आवेदन पत्र को निकटतम यूटीआईआईटीएसएल ऑफिस भेज सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप E-Mitra या फिर e services देने वाले वेंडर्स से भी पेन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।

