Jan Aushadhi Kendra Kaise Khole
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कैसे खोलें (Jan Aushadhi Kendra Kaise Khole)
ROJGAR


प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए आवेदन कैसे करें (Jan Aushadhi Kendra Kaise Khole)
"जन औषधि केंद्र" के द्वारा सरकार जनता को सस्ती दवाइयाँ उपलब्ध करा रही है यह एक सरकार के सहयोग से चलने वाली योजना है। विशेषकर गरीब लोगों को जो की महंगी दावा खरीदने में असमर्थ है, यह उनके लिए एक वरदान है। और इसका उद्देश्य रूरतमंद लोगों को बाजार मूल्य से कम कीमत पर दवाइयाँ प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करना है। इन औषधि केंद्रों में विभिन्न प्रकार की दवाइयाँ, जैसे कि जनरिक, जन औषधि और अन्य सस्ती दवाइयाँ, सस्ती दरों पर उपलब्ध होती हैं।
जन औषधि योजना के तहत, देशभर में लाखों जन औषधि केंद्र खोले गए हैं ताकि गरीब लोग भी सस्ती दवाइयों का लाभ ले सकें। इससे उनकी स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारा जा सके और उनका आर्थिक बोझ कम हो सके।केंद्र सरकार गरीब जनता को किफायती दाम पर दवाएं मुहैया कराने की निरंतर प्रयास कर रही है।
जन औषधि केंद्र कैसे खोले? Jan Aushadhi Kendra Kaise Khole
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को खोलने की प्रक्रिया काफी आसान है। हालांकि, इसके लिए कुछ खास शर्तों को पूरा करना होता है। सबसे पहली शर्त है,की आपके पास डी. फार्मा या बी. फार्मा का सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही आपके पास औषधि केंद्र खोलने के लिए 120 वर्गफुट की जगह भी होने चाहिए। इसके लिए अप्लाई करने की फीस 5 हजार रुपये है।इसमें तीन कैटेगरी हैं। पहली कैटेगरी में फार्मासिस्ट, डॉक्टर या रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर जन औषधि केंद्र खोलने लिए पात्र है। दूसरी कैटेगरी में ट्रस्ट, एनजीओ, प्राइवेट हॉस्पिटल भी जन औषधि केंद्र खोलने के लिए पात्र है। तीसरी कैटेगरी में राज्य सरकार जिन एजेंसियों को नॉमिनेट करती है वे भी जन औषधि केंद्र खोलने के लिए पात्र है।
आर्थिक प्रोत्साहन (Jan Aushadhi Kendra Kaise Khole)
सरकार आपको जन औषधि केंद्र खोलने पर आर्थिक प्रोत्साहन भी प्रदान करेगी। यदि आप पांच लाख रुपये की मासिक खरीद करते हो तो सर्कार आपको 15 फीसदी या अधिकतम 15 हजार रुपये प्रति महीना का प्रोत्साहन राशी के रूप में देगी। इसके आलावा कुछ खास श्रेणियों और क्षेत्रों में बुनियादी व अन्य खर्चे के लिए सरकार दो लाख रुपये की एकमुश्त मदद भी प्रदान करती है। हमारे देश में फिलहाल 12000 से भी ज्यादा जनऔषधि केंद्र हैं।
किसे मिलती है सस्ती दवाएँ?
जन औषधि केंद्र का मकसद खासतौर पर गरीब और पिछड़े वर्ग के जरूरतमंद लोगो को कम दाम पर अच्छी गुणवत्ता वाली दवाएं उपलब्ध कराना है। इसे कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है। यहां पर जेनेरिक दवाएं मिलती हैं, इसके बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है की जेनेरिक दवाएं भी ब्रांडेड दवाओं जितनी ही असरदार होती हैं। लेकिन, इन दवाओं का किसी पास पेटेंट नहीं होता, इसलिए पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता और ये दवाए कम दाम में मिल जाती हैं।
अगर शुगर के इलाज पर हर महीने 6 हजार रुपये खर्च हो जाता है। अतः उसकी एक दिन की दवा 200 रुपये की आती है, मगर जन औषधि केंद्र पर यह दवा आपको 10 से 15 रुपये में मिल जाएगी।
जन औषधि केंद्र से कमाई
जन औषधि केंद्र में दवाओं की बिक्री पर आपको 20 फीसदी तक का कमीशन दिया जाता है। साथ में सरकार हर महीने होने वाली बिक्री पर अलग से 15 फीसदी तक का इंसेंटिव भी देती है। और आपको दुकान खोलने के लिए फर्नीचर और अन्य सामानों के लिए 1.5 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता भी दी जाती है। साथ में बिलिंग के लिए कंप्यूटर और प्रिंटर खरीदने में भी सरकार की तरफ से 50 हजार की सहायता भी दी जाती है।
जन औषधि केंद्र खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
1. आधार कार्ड,
2. फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट,
3. पैन कार्ड,
4. निवास प्रमाण पत्र।
ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन (Jan Aushadhi Kendra Kaise Khole)
1. सबसे पहले इसके ऑफिसियल पोर्टल janaushadhi.gov.in पर जाना है।
2. इसके बाद Apply For Kendra पर क्लिक करना है।
3. इसके बाद आपको Register now पर क्लिक करना है।
4. और रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारियां दर्ज करना है।
5. इसके बाद आपको अपना राज्य सेलेक्ट करें और आईडी-पासवर्ड सेक्शन में पासवर्ड डालें।
6. अंत में टर्म्स एंड कंडीशंस पर टिक करके फॉर्म को सबमिट कर दें।और आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Related Stories
We have made quality our habit. It’s not something that we just strive for – we live by this principle every day.