How to Apply Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं 2024
Ayushman Card Apply: आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं पूरा प्रोसेस जाने
YOJANADOCUMENTS


How to Apply Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं 2024
आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं: (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana - PMJAY)
आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना है और इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय नागरिकों को सस्ती और गुणवत्ता से उच्च-तकनीकी चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। यह योजना का संचालन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय किया जाता है। इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। इसके अंतर्गत, गरीब और वंचित वर्गों को 5 लाख रुपये प्रति वर्ष तक की मुफ्त में चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। PMJAY योजना के अंतर्गत, प्रभावित व्यक्ति किसी भी आयुष्मान भारत योजना के लिए नामित चिकित्सा संस्थान (empanelled hospital) में इलाज करवा सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना का मुख्य लक्ष्य है कि कोई भी गरीब परिवार चिकित्सा खर्चों से मुक्त हो और उसे अच्छी चिकित्सा सेवा मिल सके। आयुष्मान भारत योजना के द्वारा देशभर में लाखों लोगों को सस्ती और गुणवत्ता युक्त चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही है।सरकार ने आयुष्मान कार्ड को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके अंतर्गत आप अपना आयुष्मान कार्ड घर बैठकर अपने मोबाइल फोन द्वारा बना सकते हैं, और आयुष्मान कार्ड को अपने फोन के अंदर डाउनलोड कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड योजना के तहत पात्र परिवार को मिलने वाले लाभ
आयुष्मान कार्ड योजना को बनाने के पीछे सरकार का उद्देश्य जनता की सेवा करना है, यदि आप बीमार हो जाते हैं, और आपके पास आयुष्मान कार्ड बनवा रखा है तो आप किसी भी सरकारी या गैर सरकारी अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में कर सकते हैं, आयुष्मान कार्ड हर वर्ष अपडेट होता रहता है, यानी कि आप साल में एक बार इसे 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में ले सकते हैं।
भारत सरकार द्वारा लगभग अब तक 60 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी किये जा चुके हैं।यदि आपको आयुष्मान कार्ड बनवाना है, तो इसके लिए आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर के साथ लिंक होना चाहिये।
इस योजना के अन्तर्गत आप देश के किसी भी नामित सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त ईलाज ले सकते है, इस योजना के अन्तर्गत अस्पताल में भर्ती होने से 7 दिन पहले तक की जांचें तथा भर्ती के दौरान उपचार और अस्पताल से डिस्चार्ज होने के 10 दिन बात तक का चेकअप व दवाइया नि:शुल्क मिलती है, इस योजना के अंतर्गत मोतियाबिंद, कोरोना, कैंसर, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, गुर्दा रोग, कूल्हा प्रत्यारोपण, नि:संतानता और इसके अतिरिक्त अन्य गंभीर बीमारियों का भी नि:शुल्क उपचार किया जाता है।
आयुष्मान कार्ड मोबाइल फोन के द्वारा कैसे बनाएं (Can I apply online for Ayushman card?)
Ayushman Card online registration (How to apply Ayushman card online 2024?)
सबसे पहले आपको कंप्यूटर द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
और मोबाइल द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में PMJAY एप इनस्टॉल करना है।
औए इस PMJAY एप में लॉगिंन करना है।
इसके बाद आपको बैनीफिशरी पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके इसको वेरीफाई करना है।
इसके बाद आपको अपनी जानकारी को इस फॉर्म में दर्ज करना है।
औरयदि आप इस योजना के लिए रजिस्टर्ड नहीं है, तो आपके रजिस्टर नहीं होने का मेसेज स्क्रीन पर आ जाएगा।
यदि आपका नाम सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 में हैं, तो आप इसके लिए आप अप्लाई कर पाएंगे।
इसके बाद आपके पहचान पत्र में पहले से रजिस्टर आपके परिवार के सभी सदस्यों का नाम आ जाएगा।
इसके बाद ekyc का ऑप्शन पर जाकर वेरीफाई करना है।
इसके बाद आपके मोबाइल में एक संदेश आएगा कि आपने सफलतापूर्वक प्रमाणीकरण कर लिया है।
अंत में आप अपने आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड (Ayushman Card Download) कर सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना की पात्रता (Ayushman health eligibility)
आय के आधार:- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्रता के लिए परिवार की सालाना आय की सीमा उस राज्य के अनुसार होना चाहिए जिस राज्य में वह निवास करता है। यह सीमा अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है।
अनुसूचित जाति/जनजाति/आदिवासी :- कुछ राज्यों ने, समाज की अनुसूचित जाति, जनजाति, या आदिवासी समुदायों के सदस्यों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्राप्त करने का अधिकार दया हुआ है।
आयु सीमा:- कुछ राज्यों ने, योजना की पात्रता आयु सीमा का निर्धारण कर रखा है।
विशेष आवासीय स्थिति:- कुछ राज्यों ने विशेष आवासीय स्थिति वाले लोगों या उनके परिवार के सदस्यों को इसके लिए पात्रता दे रखी है।
यदि आप इसकी पात्रता की जांच करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट - https://pmjay.gov.in/ जाकर, वेबसाइट में उपलब्ध Am I Eligible के विकल्प पर करके अपनी जानकारी को दर्ज करके पात्रता की जाँच कर सकते हैं।
Ayushman Bharat Yojana के अन्तर्गत कैसे करवाएं फ्री में इलाज, और आवेदन व क्लेम करने का प्रोसेस
भारत सरकार ने गरीब लोगो को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2016 में इस योजना की शुरुआत की गयी थी। इस योजना का लाभ केवल उन अस्पताल में ही मिलेगा जो की आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड हैं। आपको भर्ती के समय अस्पताल में आयुष्मान कार्ड दिखाना है और इलाज करवाने के लिए अस्पताल के आयुष्मान हेल्प डेस्क (Ayushman Help Desk) पर जाकर अपने आप को वेरीफाई भी करवाना होगा। इसके बाद आपको Ayushman Bharat योजना के अंतर्गत आप अपना इलाज फ्री में करवा सकता है।
Related Stories
We have made quality our habit. It’s not something that we just strive for – we live by this principle every day.