आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं (ayushman card)

DOCUMENTS

12/18/20231 मिनट पढ़ें

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM JAY YOJNA)

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 23/09/2018 को लागू किया गया था। वित्त मंत्री अरूण जेटली के द्वारा 2018 के बजट सत्र में इस योजना की घोषणा की गयी थी। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा। 10 करोड़ बीपीएल धारक परिवार इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ उठा सकेगें।

इसका उद्देश्य व्यक्तियों और उनके परिवारों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा प्रदान करना है।इस योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल 2018 को भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के दिन आरम्भ किया था।

कैसे और कहां बनवा सकते है आयुष्मान कार्ड

  • कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता जांच कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।

  • चुने हुए ग्राम रोजगार सहायक व वार्ड इंचार्ज की सहायता से भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।

  • आयुष्मान कार्ड योजना में सूचीबद्ध अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आयुष्मान मित्र की सहायता से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।

    जब भी आप अस्पताल में भर्ती हो तो आयुष्मान कार्ड दिखाकर नि:शुल्क उपचार की सुविधा ले सकते है ।

Ayushman 3.0

आयुष्मान योजना का तीसरा फेज (Ayushman 3.0) शुरू किया जा चुका है इस फेज में आयुष्‍मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को पहले से काफी आसान किया गया है इसे आप अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से घर बैठे अप्‍लाई कर सकते है सेल्फ रजिस्ट्रेशन मोड में लाभार्थियों को वेरीफिकेशन के लिए ओटीपी, आइरिस और फिंगरप्रिंट और फेस-आधारित वेरीफिकेशन ऑप्शन भी मिलेंगे हम आपको यहाँ पर मोबाइल ऐप की मदद से आयुष्‍मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया के बारे में बाते रहे है

मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये

आप रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने से पहले अपनी पात्रता की जाँच कर ले,की आप पत्र हैं या नहीं

आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता कैसे चेक करे

इसके लिए आप 14555 पर काल करके आयुष्मान योजना के लिए पात्रता चेक कर सकते हैं

वेबसाइट द्वारा पात्रता चेक कैसे करे

वेबसाइट द्वारा पात्रता को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाकर 'Am I Eligible' का विकल्प पर क्लिक करना है इसके बाद लॉग इन पेज पर अपना मोबाइल नंबर और कैप्‍चा कोड को डालकर ओटीपी जेनरेट करके इसे वेरिफाई करना है

इसके बाद आपको अपने राज्य को सेलेक्ट करके अपनी कैटेगरी चुनन है, कुछ राज्यों में मोबाइल नंबर, राशन कार्ड और अपने नाम से सर्च करने के भी विकल्‍प मोजूद हैंआपको अपने राज्य के अनुसार दिए गए ऑप्‍शन को चुनकर पात्रता की जाँच करनी है

मोबाइल द्वारा आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में आयुष्मान कार्ड ऐप को डाउनलोड करके इंस्टाल करना है।

  • इसके बाद इस एप में अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्‍ट्रेशन करना है।

  • इसके बाद ओटीपी, फिंगरप्रिंट और फेस-आधारित वेरिफिकेशन से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करना है।

  • इसके बाद आपको कुछ जरुरी दस्तावेज अपलोड करने है जैसे की आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, फोटो, पैन कार्ड आदि।

  • इसके बाद आपके द्वारा दी हुई जानकारी को सम्बंधित अधिकारी द्वारा वेरिफाई किया जाएगा। और वेरिफिकेशन के बाद सरकार द्वारा आपका नाम योजना में दर्ज कर दिया जाएगा।

वेबसाइट द्वारा आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये

  • इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाना है

  • इसके बाद Register Yourself & Search Beneficiary के ऑप्शन पर क्लिक करना है,

  • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलेगा, आपको इस रजिस्ट्रैशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना है

  • इसके बाद आपको लॉगिन करके लाभार्थी सूची में जाकर आपको अपना नाम इसमें चेक करना है।

  • यदि आपका नाम लाभार्थी लिस्ट मे मोजूद है तो आपको प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

  • अब आपको E KYC Form को ध्यानपूर्वक भरके सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करे

  • सबसे पहले इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना है।

  • इसके बाद Download Your Ayushman Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

  • इसके बाद इस फॉर्म में आपसे सम्बंधित जानकारी को दर्ज करना है और आपको सबमिट पर क्लिक करना है।

  • और आपके सामने आयुष्मान कार्ड खुल जायेगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते है ।

आयुष्मान कार्ड के अन्तर्गत कौन-कौन सी बीमारी नहीं आती है

आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत, कॉस्मेटिक सर्जरी, प्रजनन उपचार और अंग प्रत्यारोपण जैसी स्वास्थ्य सेवाओं को शामिल नहीं किया गया है ।

इसके अतिरिक्त आयुष्मान भारत योजना के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट - https://www.pmjay.gov.in/ पर भी जा सकते हैं।

Related Stories